मुलताई की पाहुनी की बड़ी सफलता: इंडिया टीम ट्रायल्स में हुआ चयन
बैतूल जिले के मुलताई नगर की बेटी पाहुनी पंवार ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है। 64 वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में निशानेबाज पाहुनी पंवार ने एक रजत पदक और दो कांस्य पदक जीतकर क्षत्रिय पवार समाज का नाम रोशन किया है। इस विजय के बाद पाहुनी पंवार का इंडिया टीम ट्रायल्स के लिए चयन हुआ है। पाहुनी के इंडिया टीम ट्रायल्स में चयन होने पर पिता प्रकाश पंवार, माता नूपुर पंवार, शिवचरण कालभोर, दुर्गा कालभोर, हरिराम पंवार, लीलाधर कालभोर, जेए कालभोर, विजय डिगरसे, आशीष पवार, नीरज पवार सहित समाज के लोगों ने बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि भोपाल में 64 वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप 2021 का आयोजन किया गया। इसमें क्षत्रिय पवार समाज की मुलताई निवासी पाहुनी पंवार ने शामिल होकर कमाल कर दिया। महिला वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन राउंड में अपना दबदबा कायम रखते हुए उसने 627.7 अंक बटोरे। अब पाहुनी का इंडिया टीम ट्रायल्स में चयन हुआ है।