विशाखापट्टनम में आयोजित जूनियर सॉफ्टबॉल नेशनल चैंपियनशिप में बैतूल के मुलताई की कुमकुम ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस चैंपियनशिप में कुमकुम ने कांस्य पदक जीता है। इससे ना केवल मुलताई बल्कि जिले और प्रदेश का गौरव भी बढ़ा है।
यह प्रतियोगिता 11 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित हुई। जिसमें मुलताई के दो बच्चों का चयन हुआ था। बालक वर्ग में मुलताई के युवराज पिता सुभाष चौधरी-माता हेमलता चौधरी और बालिका वर्ग में कुमकुम पिता कमलेश ड़हारे-माता किरण ड़हारे का चयन हुआ था। युवराज ने स्पर्धा में चौथा स्थान पाया वहीं कुमकुम नें कांस्य पदक अपने नाम किया।
उनके कोच वीआईपी खेल शिक्षक अमित, मोहम्मद गजनबी, मेंटर जितेश पवार, आकांक्षा गवहाड़े ने इस उपलब्धि पर कुमकुम को बधाई दी है। मध्यप्रदेश सॉफ्टबॉल संघ के सीईओ और सभी कोचेस का परिवार ने आभार माना है। स्पर्धा के लिए कुमकुम और युवराज को योगा शिक्षक गौरव ओमकार की मदद से विक्की पवार की तरफ से सॉफ्टबॉल ग्लब्स और डेट्रोइट कंपनी सारनी के मालिक की तरफ से टीशर्ट स्पॉन्सरशिप की गई थी। कुमकुम का इस उपलब्धि के लिए प्राइशिता बाल कल्याण की तरफ से सम्मान किया गया।