बैतूल। जिले के झल्लार थाना अंतर्गत ग्राम जमन्या में शक के आधार पर एक युवक ने दूसरे युवक को संदेह के आधार पर चाकू मारकर घायल कर दिया। शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जमन्या निवासी महादेव यादव ने झल्लार थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह शुक्रवार शाम 7 बजे गांव के गोकुल गौली की किराना दुकान से पोहा लेकर वापस आ रहा था। उसी बीच गांव का सुखदेव गौली मिला और मुझे कहा कि तूने मुझे मारने के लिए गुंडे लगाए हैं और गंदी-गंदी गालियां देने लगा। उसे गाली देने से मना किया तो सुखदेव ने पास में रखा चाकू पेट पर मार दिया। इससे चोट आकर खून निकला है। इस दौरान बीच बचाव सुखदेव पाटनकर और गोकुल गौली ने किया। सुखदेव ने यह धमकी भी दी कि आज तो बच गया, यदि मेरी रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर दूंगा। रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ झल्लार पुलिस द्वारा धारा 294, 324, 506 का मामला दर्ज कर फरियादी को एमएलसी के लिए भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
@झल्लार से विक्की आर्य
मुझे मारने लगाए हैं गुंडे… कहकर घोंप दिया चाकू

उत्तम मालवीय
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com