मीडिया ऑफिसर के बाद दोनों बेटियां भी पॉजिटिव
बैतूल। स्वास्थ्य विभाग की मीडिया अधिकारी के बाद अब उनकी दोनों बेटियों के भी कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई है। मीडिया अधिकारी की छोटी बेटी कक्षा 9 वीं में तथा बड़ी बेटी कक्षा 10 वीं में आरडी पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत हैं। दोनों ही शनिवार 6 नवंबर तक स्कूल और ट्यूशन गईं। रविवार अवकाश होने और सोमवार को मीडिया अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद परिवार को आइसोलेट कर दिया गया। हालांकि एहतियात के तौर पर जिस शिक्षिका के घर बड़ी बेटी ट्यूशन जाती थी, उन्होंने ऑफलाईन क्लासेस बंद कर दी है। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. एके तिवारी ने बताया कि मीडिया ऑफिसर के बाद दोनों बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई।