मासोद में बिजली गिरने से घोड़े की मौत, एक व्यक्ति बेहोश
बैतूल। आकाशीय बिजली ने आज आठनेर रोड पर स्थित ग्राम दीवानचारसी में कहर बरपाने के अलावा मुलताई के मासोद क्षेत्र भी खासा नुकसान पहुंचाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मासोद में बिजली गिरने से एक घोड़े की मौत हो गई। इसके अलावा ग्रामीण बेहोश हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
कहर.… आकाशीय बिजली गिरने से 5 बकरियों की मौत, दीवानचारसी गांव की घटना