महिलाओं के बैग चेक करने पर मिली शराब की बोतलें

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल रेलवे स्टेशन पर बिसलरी की बोतल में भर कर 2 महिलाएं हाथ भट्टी की महुआ शराब बेच रही थी। चेकिंग के दौरान आरपीएफ और जीआरपी ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध शराब जब्त की है। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

    आरपीएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रधान आरक्षक एसएन पाल तथा महिला प्रधान आरक्षक फरहा खान तथा जीआरपी के एएसआई श्री ठाकुर व स्टाफ के साथ बैतूल रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान दो महिलाओ को संदिग्ध बैगों के साथ पाया गया। उनके पास रखे पिट्टू बैग व थैलों को आरपीएफ महिला प्रधान आरक्षक द्वारा चेक करने पर उसमें 16 बिसलरी बोतल में महुआ हाथ भट्टी की दारू पाई गई। इसके बारे में पूछताछ करने पर कोई भी कागज होना नहीं बताया।

    मरामझिरी की निवासी हैं महिलाएं
    महिला प्रधान आरक्षक फरहा खान द्वारा दोनों महिलाओं से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम हसीना पत्नी मुकेश धुर्वे (25) एवं राधिका पत्नी मदन उइके (22) निवासी मरामझिरी, रेंगाढाना, बैतूल बताया। दोनों महिलाओं के विरूद्ध जीआरपी चौकी बैतूल के द्वारा धारा-34 आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *