महकमे में फेरबदल: ठाकुर और सक्सेना को मिली थानों की कमान
एसपी सिमाला प्रसाद ने जिले के रिक्त पड़े 2 पुलिस थानों की 2 निरीक्षकों को कमान सौंपी है। गुरुवार को जारी आदेश में उन्होंने कोतवाली थाना में पदस्थ कार्यवाहक निरीक्षक मुकेश ठाकुर को साईंखेड़ा थाना प्रभारी बनाया है। इंस्पेक्टर अपाला सिंह के कोतवाली थाना प्रभारी के बाद से साईंखेड़ा थाना में प्रभारी नहीं थे। इसी तरह हाल ही में स्थानांतरित होकर आईं निरीक्षक संध्या रानी सक्सेना को महिला थाना प्रभारी बनाया गया है। श्रीमती सक्सेना पूर्व में भी महिला थाना की कमान संभाल चुकी हैं।