कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी एवं 11 वीर जवानों की शहादत पर समीपी ग्राम मलकापुर की लिंबाजी बाबा सेवा समिति ने मंदिर परिसर में एकत्र होकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में ग्राम के बच्चे, युवा, गणमान्य सहित माताएं-बहनों ने जनरल रावत के छाया चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किए।

ग्राम के प्रेमकांत वर्मा ने कहा कि जनरल बिपिन रावत अंतिम सांस तक भारत माता की सेवा करते रहे। ऐसे सच्चे सैनिक हम युवाओं के प्रेरणा स्रोत बन कर हमेशा यादों में जीवित रहेंगे। नरेंद्र पटेल ने कहा कि भारत माता के वीर सपूत तेजतर्रार अनुभवी सेनानायक भारतीय सेना का आधुनिकीकरण करने वाले सच्चे देशभक्त श्री रावत उनकी, धर्मपत्नी एवं सशस्त्र बलों के अधिकारियों की दुर्घटना में निधन से देश को बहुत बड़ी राष्ट्रीय क्षति हुई है। राष्ट्र उनके शौर्यपूर्ण जीवन का सदैव स्मरण करेगा।

श्रद्धांजलि सभा में ग्राम के ललित वर्मा, दीपक वर्मा, राकेश महतो, सीताराम मालवी, राजू पटेल, नितेश महतो,ओमप्रकाश वर्मा,जगन्नाथ परिहार,मोहित पटेल, राजा चौधरी, कृपांशु वर्मा, हर्षित हजारे, अर्पित वर्मा, लोकेश वर्मा, शानू पाटेकर, शिवम महतों, सनम, प्रियम, हार्दिक, अनिक, कु. आशी, काव्या, साक्षी, प्रांजल सहित ग्राम की माताएं-बहनों ने छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दीप जलाए एवं मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
