पेड़ से पत्ती तोड़ रहा था युवक और मधुमक्खियों ने बोल दिया हमला, गंभीर घायल
मधुमक्खियों के हमले से एक युवक आज घायल हो गया है। ग्राम के पांढरीढाना निवासी बाबूलाल उइके ने बताया कि वह सुबह बकरियों को चराने जंगल गया था। बकरियों को जब वह पेड़ों की डालियां काटकर हरे पत्ते खिला रहा था।
उसी दौरान पेड़ की डाल पर लगी अगिया मधुमक्खियों के झुण्ड ने उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया। परिजनों ने उसका उपचार कराया है। बाबूलाल को चेहरे और हाथों में सूजन आ गई है। आंखों में भी सूजन की वजह से वह देख नहीं पा रहा है।