मंडी से अनाज चुराते रंगे हाथों पकड़ा, पुलिस को सौंपा
बैतूल जिला मुख्यालय से सटे बडोरा में स्थित कृषि उपज मंडी से अनाज का बोरा चुराते हुए एक संदिग्ध आरोपी को मंडी के गार्डों ने पकड़ा है। उसे पुलिस के हवाले किया गया है। जानकारी के अनुसार आज सुबह एक युवक संदिग्ध स्थिति में अनाज की बोरी ले जाते नजर आया। उससे पूछताछ पर वह कुछ नहीं बता पाया। इस पर मंडी के गार्डों ने उसे पकड़ लिया और फिर पुलिस को सौंप दिया। बैतूल बाजार टीआई एबी मर्सकोले ने बताया कि एक युवक को मंडी से चोरी के मामले में सौंपा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है ताकि पुष्टि हो सके कि वह वाकई में चोरी कर रहा था या नहीं। यदि चोरी करना पाया जाता है तो मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।