भोपाल के युवक ने पाथाखेड़ा में लगाई फांसी, 4 माह पहले हुई थी शादी
सारणी थाना क्षेत्र के कैलाश नगर में भोपाल निवासी युवक ने अपनी ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी शादी 4 महीने पहले ही हुई थी। सूचना मिलने पर पाथाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शुक्रवार दोपहर में पुलिस ने घोड़ाडोंगरी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस मिली जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी राजू कुशवाहा (25) ने अपने ससुराल कैलाश नगर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक ने किन कारणों से फांसी लगाई, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। मृतक के शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
मृतक के भाई जगदीश कुशवाहा ने बताया कि राजू की 4 माह पहले ही शादी हुई थी। राजू 15 जनवरी को भोपाल से अपने ससुराल कैलाश नगर आया था। राजू का शव ससुराल में फांसी पर लटका मिला है।