भाजपा जिलाध्यक्ष बबला ने गाया… मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू…?
अपने तीखे तेवरों और जोशीले अंदाज के लिए जाने जाने वाले भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य (बबला) शुक्ला अच्छे वक्ता तो हैं ही, लेकिन अब उनकी एक नई प्रतिभा भी सामने आई है। वे बहुत अच्छा गाते भी हैं। जिला मुख्यालय पर हाल ही में आयोजित पार्टी के जिला प्रशिक्षण वर्ग में जब उन्होंने हाथों में माइक लेकर स्वरलहरियां बिखेरनी शुरू की तो मौजूद पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता ना केवल मंत्र मुग्ध हो उठे बल्कि कुछ तो थिरकने भी लगे। गायक के रूप में उनके नए रूप का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोगों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है।
बैतूल में आयोजित यह 3 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आवासीय था। बताया जाता है कि विभिन्न सत्रों में दिन भर चलने वाले व्याख्यानों के बाद प्रशिक्षण वर्ग में शामिल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के मनोरंजन के लिए गीत-संगीत के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे। इसमें बुलाए जाने वाले गायकों के साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा भी अपनी प्रस्तुतियां दी जाती थी।
इसी दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला द्वारा भी मशहूर नग्मा ‘मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू…’ की शानदार प्रस्तुति दी गई। पहली बार श्री शुक्ला को गाते हुए देख कर कई पदाधिकारी जहां चौक गए और पूरी तल्लीनता से गाना सुनते रहे वहीं कुछ तो बाकायदा झूमने भी लगे। उनके गाने का यह वीडियो भी अब जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे खासा पसंद भी कर रहे हैं।