बड़ी खबर: शुक्रवार को निजी अस्पतालों को नहीं मिलेगा ब्लड, यह है वजह
जिले के किसी भी निजी अस्पताल या नर्सिंग होम को शुक्रवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से रक्त उपलब्ध नहीं हो सकेगा। इसकी वजह यह है कि स्वास्थ्य विभाग के सभी लैब टेक्रीशियन हड़ताल पर रहेंगे। इस संबंध में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन द्वारा सभी नर्सिंग होम संचालकों को पत्र जारी कर सूचित कर दिया गया है। बताया जाता है कि कल अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ सभी लैब टेक्रीशियन एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। लैब टेक्रीशियनों के हड़ताल पर होने से रक्त की आपूर्ति नहीं हो सकेगी। गौरतलब है कि जिले में प्रतिदिन 35 से 40 यूनिट रक्त मरीजों को लगाया जाता है। इसमें से 20 से 25 यूनिट निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम्स में भर्ती मरीजों के लिए उपलब्ध कराया जाता है। जिला अस्पताल की ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. अंकिता सीते ने बताया कि हड़ताल के चलते सामान्य रूप से रक्त की आपूर्ति नहीं हो सकेगी। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को ही आवश्यक होने पर रक्त उपलब्ध करवाया जाएगा।