बैतूल। जिले के एक प्रमुख पान मसाला व्यवसायी के प्रतिष्ठान, गोदाम और आवास पर जीएसटी की एंटी इवेजन टीम द्वारा सर्वे की कार्यवाही की जा रही है। बताया जाता है कि सर्वे के लिए भोपाल से सहायक आयुक्त बलराम धाकड़ के नेतृत्व में टीम आई वहीं स्थानीय अधिकारियों को भी कार्रवाई में शामिल किया गया। पुलिस की भी मदद ली गई है। इसके बाद चार वाहनों में करीब 15 अधिकारियों की टीम व्यवसायी की गंज स्थित दुकान आशीष इंटरप्राइजेस, गोदाम और सिविल लाइन स्थित आवास पर पहुंची और सर्वे की कार्यवाही शुरू की। तीनों स्थानों पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि इनके गोदाम से कुछ दिन पूर्व ही 5 लाख से अधिक की चोरी हुई थी। इस मामले में जांच का हवाला देकर अधिकारी कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं।

ब्रेकिंग न्यूज: बैतूल में पान मसाला व्यवसायी के 3 ठिकानों पर जीएसटी का सर्वे

उत्तम मालवीय
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com