ब्रेकिंग: निर्माणाधीन मंदिर में मिला लापता युवक का शव
बैतूल। जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सीताडोंगरी के खेड़ापति माता मंदिर के पास निर्माणाधीन हनुमान मंदिर में एक युवक का शव मिला है। बताया जाता है कि गांव का ही युवक मोहब्बत पिता डोमासिंह मर्सकोले (35) बीते 3 दिनों से गायब था। उसका शव मंदिर में पड़ा मिला है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है। पीएम होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि युवक की मौत कैसे हुई है।