बोलेरो और बाइक के बीच हुई टक्कर, एक गंभीर
बैतूल जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र में बीती रात एक बोलेरो वाहन और मोटर साइकिल के बीच टक्कर हो गई। इससे मोटर साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 100 डायल ने भैंसदेही अस्पताल पहुंचाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भैंसदेही की 100 डायल को बीती रात पॉइंट मिला था कि बोलेरो और बाइक के बीच टक्कर हो गई है। इस पर FRV 09 स्टाफ, सैनिक दिनेश देवले और पायलट हेमराज सोनारे मौके पर पहुंचे।
घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि बोलेरो वाहन क्रमांक MP-48/BC-1175 के सामने घायल बाइक सवार पड़ा है और तड़प रहा है। उसकी बाइक भी पास ही पड़ी है जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
100 डायल स्टाफ ने तुरंत ही घायल व्यक्ति को अपने वाहन में डाला भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां घायल का उपचार चल रहा है। हादसे में बाइक के साथ ही बोलेरो वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
यह भी पढ़ें… सड़क पर लहूलुहान हालत में बेसुध पड़ा था युवक, देवदूत बनकर पहुंची 100 डायल