बोर्ड परीक्षा को लेकर है कोई टेंशन तो इस नम्बर पर करें कॉल

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है। इस हेल्पलाइन में विद्यार्थियों को परीक्षा के समय में होने वाले मानसिक तनाव को दूर करने एवं अकादमिक समस्याओं के निराकरण के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। हेल्पलाइन प्रात: 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक समस्त अवकाश दिवसों में भी संचालित रहेगी। विद्यार्थी परीक्षाओ एवं मण्डल संबंधी समस्त जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
    हेल्पलाइन सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों को मण्डल द्वारा समय-समय पर जारी परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों की जानकारी, परीक्षा के दौरान मानसिक तनाव प्रबन्धन संबंधी जानकारी, विषय विशेषज्ञों से कठिन अवधारणाओं के लिए परामर्श, परीक्षा के दौरान अपना आहार-विहार तथा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श, कोविड-19 प्रोटोकाल के संबंध मे परामर्श, विद्यार्थियों को कॅरियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।

    ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

    सौगात: मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत मिलेगा आवासीय भू-खंड
    बैतूल। जिले मे मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजनांतर्गत ग्रामीण आबादी क्षेत्र की भूमि पर पात्र परिवारों को आवासीय भू-खंड उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसके लिये आवेदक ऑनलाईन स््र्रक्र्र पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। भू-अभिलेख शाखा कलेक्ट्रेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिनके पास स्वतंत्र रूप से रहने के लिये आवास/5 एकड़ से अधिक भूमि है वे व्यक्ति आवासीय भू-खंड के लिये पात्र नहीं होंगे। आयकरदाता/शासकीय सेवक/जो पीडीएस राशन प्राप्त नही करते, वे भी भू-खंड के लिये अपात्र होंगे। आवेदक को जांच उपरांत तहसीलदार के द्वारा भू-खंड आवंटन किया जायेगा। जिले मे अबतक 994 आवेदन ऑनलाईंन दर्ज किये जा चुके हैं।

    ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

    संरक्षित खेती योजना: शेडनेट, पॉली हाउस हेतु किसानों से आवेदन आमंत्रित
    बैतूल। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना रफ्तार अंतर्गत संरक्षित खेती अंतर्गत वर्ष 2021-22 हेतु शेडनेट हाउस निर्माण के लिए किसानों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। उद्यान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषकों को उद्यान विभाग के पंजीयन पोर्टल एमपीएफएसटीएस पर पंजीयन एवं आवेदन करना अनिवार्य होगा। योजना के संबंध में अधिक जानकारी हेतु इच्छुक कृषक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के जिला कार्यालय एवं विकासखंड कार्यालय में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते हैं।

    ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

    आप भी हासिल कर सकते हैं राशन दुकान, ऑनलाइन करें आवेदन
    बैतूल। मध्यप्रदेश शासन द्वारा अपात्र संस्थाओं के आवंटन को निरस्त कर एवं अटैच दुकानों के आवंटन समाप्त कर रिक्त घोषित कर दिए गए हैं । ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकान खोलने के संबंध में प्राप्त निर्देशानुसार पात्र संस्था ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम के प्रावधानों के वर्गीकृत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी एवं महिला स्व-सहायता समूह (ग) संयुक्त वन प्रबंधन समिति ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। रिक्त शासकीय उचित मूल्य दुकान आवंटन हेतु 05 फरवरी तक बेवसाईट  www.food.mp.gov.in/rationmitra.nic.in पर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।

    ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

    खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायत अब ऑनलाइन होगी
    बैतूल। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम संबंधी विविध कार्यों को समग्र पोर्टल पर लाने के मकसद से खाद्य सुरक्षा एमआईएस पोर्टल- पोशन (पीओएसएचएएन) शुरू किया गया है। इस पोर्टल पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, विनियम 2011 के नियमों का खाद्य कारोबारी द्वारा पालन नहीं करने व खाद्य पदार्थों में मिलावट या अनियमितता संबंधी शिकायत लोगों द्वारा गोपनीय तरीके से दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए आम नागरिक mpfdamis.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस सिलसिले में बताया गया है कि उक्त अधिनियम की धारा 31 के तहत सभी खाद्य कारोबारियों को पंजीयन कराना व खाद्य लायसेंस लेना अनिवार्य है। खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन के लिए मार्गदर्शन लेने के उद्देश्य से आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन कार्यालय ईदगाह हिल्स भोपाल में खाद्य सुरक्षा हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। ई- मेल  foodsafetyhelpdeskmp@gmail.com है। इस पर जानकारी ली जा सकती है।

    ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

    मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 25 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
    बैतूल। मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अन्तर्गत उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड के लिये 25 जनवरी 2022 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। जिला प्रबंधक उद्योग भोपाल ने बताया कि योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 18 से 40 वर्ष और न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना हेतु देय होगा, जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। योजना का संचालन ऑनलाईन पोर्टल  http://samast.mponline.gov.in के माध्यम से किया जा रहा है। इच्छुक आवेदक मुख्यमंत्री उद्यम योजना तहत उद्योग के क्षेत्र में अनाज पिसाई, बेसन निर्माण, मसाला उद्योग, अचार निर्माण, पापड़ उद्योग, आलू चिप्स निर्माण, बेकरी उद्योग, मिल्क प्रोडक्ट, फेब्रीकेशन कार्य, फ्लेक्स निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, दोना पत्तल निर्माण, दाल मिल, पी.वी.सी. ग्रेनुअल्स, फर्नीचर निर्माण, फ्लाय ऐश ब्रिक्स तथा बांस शिल्प आदि के लिये आवेदन कर सकते है। इसी प्रकार सेवा ईकाई क्षेत्र में कम्प्यूटर सर्विस सेंटर, मोबाईल रिपेयरिंग सेंटर, ब्यूटी पार्लर, टेंट हाउस, सेंटरिंग कार्य, रेस्टॉरेन्ट, चिकित्सा सेवा, वाहन मरम्मत व सर्विस सेंटर, बुक वाइंडिंग तथा कमर्शियल उपयोग के लिये वाहन क्रय आदि के लिये भी आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त खुदरा व्यवसाय क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स, मोबाईल शॉप, साइकिल स्टोर्स, खाद बीज दुकान, भवन निर्माण सामग्री व्यवसाय, किराना स्टोर्स, जनरल स्टोर्स, बुक स्टोर्स, कंगन व्यवसाय, नकली आभूषण व्यवसाय, वस्त्र व्यवसाय, रेडिमेट गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक शॉन, फर्नीचर आदि के लिये भी आवेदन किया जा सकता है।

    ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

    ओमिक्रॉन से बचाव के लिए अनुकूल व्यवहार अपनाने की अपील
    बैतूल। स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से कोरोना वायरस विशेषत: ओमिक्रॉन की आशंका के दृष्टिगत संक्रमण से बचने के लिये आवश्यक सावधानियां रखने की अपील की है। अपील मे कहा गया है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये हमे अपने व्यवहार में अनुकूल परिवर्तन लाना भी आवश्यक है।
    आमजन से अपेक्षा है कि बार-बार अपनी आंख नाक और मुंह को छूनें से बचें, दूर से अभिवादन करें न किसी से हाथ मिलायें, न गले मिले, आपस में दो गज की दूरी जरूर रखें। घर से बाहर निकलने पर हमेशा मास्क पहनें। खांसते और छींकते समय अपने मुंह तथा नाक को ढंककर रखे। श्वसन संबंधी शिष्टाचार का पालन करें। बार-बार साबुन तथा पानी अथवा अल्कोहलयुक्त सेनीटाईजर से हाथों को धोयें। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, तंबाकू गुटका खैनी पान आदि खाकर यहां-वहां न थूकें ।
    बार-बार छुए जाने वाली सतहों को नियमित रूप से विसंक्रमित करें। अनावश्यक यात्रा से बचें। कोरोना को लेकर किसी से भेदभाव न करें। अनावश्यक भीड़भाड़ इकट्ठा न होने दें। आपस में सभी एक-दूसरे को मनोवैज्ञानिक रूप से सहयोग प्रदान करे।

    ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

    मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को
    बैतूल।
    जिला मुख्यालय पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन शासकीय कन्या महाविद्यालय परिसर मे किया जायेगा। आयोजन प्रारंभ होने का समय प्रात: 11 बजे होगा। तहसीलदार प्रभात मिश्रा आयोजन के प्रभारी बनाये गये है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकॉल तहत इस आयोजन मे अधिकतम 100 लोग ही शामिल किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

    ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

    नगरीय निकायों में ‘मास्क ही है जिन्दगी’ अभियान प्रारंभ

    बैतूल। नागरिकों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के सभी नगरीय निकायों मे 20 जनवरी से ‘‘मास्क ही है जिन्दगी’’ अभियान प्रारंभ किया गया है। यह अभियान 20 दिन चलेगा।
    जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी अक्षत बुंदेला ने बताया कि अभियान का उद्देश्य नगरीय क्षेत्रों मे मास्क को बढ़ावा देना है। अभियान के दौरान मास्क सुलभ तरीके से उपलब्ध कराने के लिये जनसहयोग से मास्क बैंक स्थापित किये जायेंगे। आमजन को मास्क ठीक से पहनने और उसके सुरक्षित निपटान की भी जानकारी दी जायेगी।
    अभियान में अशासकीय संगठनों, संस्थाओं और युवाओं का सहयोग लिया जायेगा। व्यक्तिगत जनसंपर्क के जागरूकता की विभिन्न गतिविधिया आयोजित की जायेंगी। मास्क लगाने वालों को प्रोत्साहन और नही लगाने वालों को मास्क लगाने की समझाइश दी जायेगी। रोको-टोको अभियान चलाया जायेगा। विभिन्न प्रचार माध्यमों से मास्क लगाने के फायदे बताये जायेंगे। मास्क नहीं लगाने पर समझाइश के बाद चालानी कार्यवाही भी की जायेगी।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *