बोरदेही को मिली उप तहसील कार्यालय भवन की सौगात; सांसद, विधायक ने किया उद्घाटन
बैतूल। सांसद डीडी उइके एवं विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे ने रविवार को जिले के बोरदेही में 85 लाख रुपए की लागत से निर्मित उप तहसील कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस भी मौजूद थे। इस भवन के निर्माण से क्षेत्रीय लोगों को तहसील कार्यालय से संबंधित कार्यों में सुविधा मिलेगी। सांसद श्री उइके एवं विधायक डॉ पंडाग्रे ने रविवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 498.76 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले आमला से सारणी मार्ग के लिए भी भूमि पूजन किया। इस दौरान कलेक्टर श्री बैंस, स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।