बैतूल में 15 को होगा दिवाड़ी गोठान मेले का आयोजन

  • उत्तम मालवीय, बैतूल (9425003881)
    स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरसा की मुंडा जयंती 15 नवंबर को जिले भर में आदिवासी समाज द्वारा धूमधाम से मनाई जाएगी। जिला मुख्यालय पर जयस एवं समस्त आदिवासी समाज संगठन के बैनर तले रानी दुर्गावती ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 50 हजार आदिवासी समाज के लोग शिरकत करेंगे।
    जयस एवं समस्त आदिवासी समाज संगठन के कार्यकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय पर आदिवासी सामाजिक संगठनों के संयुक्त प्रयास से जयस के नेतृत्व में राज्य स्तरीय बिरसा मुंडा जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती अवसर पर रानी दुर्गावती ऑडिटोरियम के आसपास आजादी के 75 वर्ष बाद दिवाड़ी गोठान मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आदिवासियों की संस्कृति नजर आएगी। इसके बाद रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस वृहद कार्यक्रम की जोर शोर से तैयारी भी शुरू हो चुकी है, वहीं आदिवासी युवाओं में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह भी दिखाई दे रहा है।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *