बैतूल में शान से लहराया तिरंगा, परेड ने दी सलामी

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी एवं स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदरसिंह परमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं सलामी गारद का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली।

    समारोह में प्रभारी मंत्री श्री परमार ने मुख्यमंत्री के प्रदेश की जनता के नाम जारी संदेश का भी वाचन किया। इस अवसर पर सांसद डीडी उइके, विधायक बैतूल निलय डागा, विधायक आमला डॉ. योगेश पण्डाग्रे, प्रधान जिला पंचायत सूरजलाल जावलकर, आदित्य शुक्ला सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

    मुख्य समारोह में सशस्त्र बल प्लाटून द्वारा हर्ष फायर किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री परमार ने खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद भी उनके साथ थे।

    इस समारोह में विशेष सशस्त्र बल 13वीं वाहिनी बैतूल, जिला पुलिस बल (पुरूष) बैतूल क्रमांक 2, जिला पुलिस बल बैतूल क्रमांक 3, जिला पुलिस बल (महिला),  जिला नगर सेना, वन विभाग, प्लाटून ट्रेफिक वार्डन, ब्लू गैंग, प्लाटून ग्राम रक्षा समिति एवं ग्राम कोटवारों की टुकडिय़ों द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि ने इस दौरान परेड कमांडर्स का परिचय भी प्राप्त किया। परेड की मुख्य कमांडर उप पुलिस अधीक्षक पल्लवी गौर एवं रक्षित निरीक्षक मनोरमा बघेल थीं।  

    समारोह में चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम एवं उपाय, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ, जिला पंचायत द्वारा महिला आत्मनिर्भरता, जेल विभाग द्वारा स्वच्छता पर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया गया। कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक कृषि सहित विभिन्न योजनाओं, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा सीएम राइस स्कूल, नगरपालिका बैतूल द्वारा कचरे के उचित निस्तारण, खाद्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना संबंधी झांकियों का प्रदर्शन किया गया।

    जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा दुर्लभ स्थानों पर शिक्षा की पहुंच एवं चलित पाठशाला, वन विभाग द्वारा वनों के संरक्षण एवं पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पोल्ट्री फार्म, उद्यानिकी विभाग द्वारा शेडनेट पर आधारित, पुलिस विभाग द्वारा यातायात एवं ब्लू गैंग के कार्यों से संबंधित आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया।

    कार्यक्रम के अंत में जिले के प्रभारी एवं स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदरसिंह परमार, सांसद डीडी उइके,  विधायक आमला डॉ. योगेश पण्डाग्रे, प्रधान जिला पंचायत सूरजलाल जावलकर, कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद, आदित्य शुक्ला ने कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वास्थ्य कर्मियों एवं चिकित्सा संस्थानों सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।  

    परेड प्रदर्शन में प्रथम पुरस्कार विशेष सशस्त्र बल 13वीं वाहिनी बी कंपनी, द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस बल (पुरूष) क्रमांक 02 एवं तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से जिला पुलिस बल (पुरूष) बैतूल क्रमांक 03 तथा जिला पुलिस बल (महिला) को मिला। विभागीय झांकी प्रदर्शन में जेल विभाग को प्रथम, स्वास्थ्य विभाग को द्वितीय एवं जिला शिक्षा केन्द्र को तृतीय पुरस्कार मिला। कार्यक्रम का संचालन कृष्णा हजारे एवं श्यामदेव ब्राह्मणे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *