बैतूल में लड़कियों ने जमकर चलाई लाठियां, यह थी इसकी वजह
●उत्तम मालवीय (9425003881)●
बैतूल।गंज स्थित धर्मशाला में आज बालकों के अलावा बालिकाओं के लिए भी जिला स्तरीय लाठी स्पर्धा का आयोजन किया गया। इसमें बालिकाओं ने भी उत्साह से शिरकत की और जमकर लाठियां भांजते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्पर्धा में 25 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है। स्पर्धा के दौरान सांसद और पूर्व विधायक भी पहुंचे। अतिथियों खिलाड़ियों का स्वागत कर पूरी मदद का आश्वासन दिया। ट्रेडिशनल लाठी मप्र के कोच और राष्ट्रीय रैफरी विनोद बुंदेेले ने बताया कि गुरुवार को गंज धर्मशाला में जिला स्तरीय लाठी स्पर्धा का आयोजन हुआ। स्पर्धा में शहर के अखाड़ों के खिलाड़ी शामिल हुए। सभी खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया। स्पर्धा के दौरान सांसद डीडी उइके और पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल भी पहुंचे। सांसद और विधायकों ने अपना स्वागत नहीं कराकर खिलाड़ियों का स्वागत किया। नन्हें खिलाड़ियों की प्रशंसा कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। पूर्व विधायक खंडेलवाल ने कहा कि खिलाड़ियों को कोई आर्थिक कमी नहीं आने दी जाएगी। राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी पहुंचते हैं और उनका कैंप लगता है तो इसमें भी पूरा सहयोग किया जाएगा। कोच बुंदेले ने बताया कि तीनों केटेगिरी सब जूनियर, जूनियर और सीनियर में 25 बालक-बालिकाओं का चयन किया है। सभी खिलाड़ी राज्य स्तर पर 23 और 24 अक्टूबर को उज्जैन में होने वाली स्पर्धा में भाग लेंगे। इसके लिए टीम शुक्रवार को रवाना होगी। इस मौके पर प्रमोद अग्रवाल, अशोक दीक्षित, प्रेमशंकर मालवीय, नरेश शर्मा, डब्बू शर्मा, सुनील जेधे, विकास मिश्रा उपस्थित रहे।