बैतूल में फ्रूटी से भरा ट्रक पलटा
बैतूल के हमलापुर में कुछ देर पहले एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में फ्रूटी भरी थी और वह नागपुर जा रहा था। दुर्घटना के दौरान ड्राइवर और कंडक्टर ने तो कूद कर जान बचा ली, लेकिन ट्रक एक दुकान पर पलटने और इससे दुकान को नुकसान पहुंचने की खबर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिलानपुर टोल और ससुन्दरा बेरियर से टैक्स बचाने के चक्कर में ड्राइवर आमला होते हुए ट्रक नागपुर ले जा था। इसी दौरान हमलापुर से कुछ आगे निकलकर पांडे नर्सरी के पास ट्रक क्रमांक एमपी-09/एचएफ-9252 का ड्राइवर संतुलन खो बैठा। इससे ट्रक पलट गया। चालक और परिचालक ने कूद कर अपनी जान बचा ली, लेकिन पास की ही किराना दुकान पर ट्रक पलट गया। इससे दुकान संचालक को भी नुकसान होने की खबर है।
बताया जा रहा है कि वह ट्रक नागपुर जा रहा था। ड्राइवर का घर रम्भाखेड़ी में है और ससुन्दरा बैरियर का टैक्स बचाने के लिए शॉर्टकट रास्ता अपना रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। हादसे के बाद पेटियों में रखी फ्रूटी सड़क पर बिखर गई हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है।