आमला में एक और पॉजिटिव, बैतूल जिले में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर हुआ तीन
बैतूल जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह मरीज आमला नगरीय क्षेत्र का है। इस मरीज को मिलाकर अब जिले में एक्टिव केस का आंकड़ा 3 पर पहुँच गया है। बताया जाता कि आमला के वार्ड नम्बर 8 में रहने वाला 54 वर्षीय व्यक्ति विगत 25 दिसम्बर को मुम्बई से लौटा था। रेलवे स्टेशन पर ही उसका सैंपल लिया था। उसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उसके निवास को कंटेन्मेंट जोन बना दिया है। इसके साथ ही उसके परिजनों के भी सैंपल लिए गए है। जिले में अब सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 3 पर पहुंच गया है। बीएमओ डॉ. अशोक नरवरे ने कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें… फिर शुरू बंदिशों का दौर, रात 11 से सुबह 5 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू