बैतूल में एएसआई से लेकर आरक्षकों के भी हुए तबादले
बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने कुछ थानों और चौकियों के प्रभारी बदलने के अलावा सहायक उपनिरीक्षकों, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों के भी तबादले किए हैं। कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक रघुवीर राय को थाना बोरदेही से मुलताई, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक विवेक मेहरा को मुलताई से बोरदेही, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक भरत नाथ को बोरदेही से रानीपुर, सहायक उप निरीक्षक कमल सिंह मेहर को मुलताई से बोरदेही, आरक्षक सचिन दीवानजी को मुलताई से बोरदेही, आरक्षक रेशम गाढरे को बोरदेही से मुलताई और प्रधान आरक्षक अहमद अली को मुलताई से साईंखेड़ा स्थानांतरित किया गया है।