बैतूल उत्तर संभाग के उप महाप्रबंधक बीएस कुशवाह सस्पेंड
मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के बैतूल उत्तर संभाग में पदस्थ उप महाप्रबंधक (डीजीएम-कार्यपालन यंत्री) बीएस कुशवाह को कंपनी के मुख्य अभियंता कार्यालय से आज निलंबित कर दिया गया है। बताया जाता है कि कार्य में लापरवाही बरते जाने की एक शिकायत के आधार पर यह कार्यवाही की गई है। कार्य के सुचारू संचालन के लिए उप महाप्रबंधक विनोद सोनी को उत्तर संभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गौरतलब है कि श्री कुशवाह पूर्व में बैतूल टाउन में कई वर्षों तक सहायक यंत्री भी रह चुके हैं। कंपनी के अधिकारियों ने निलंबन की कार्यवाही की पुष्टि की है।