बैतूल आईं मिस इंडिया ग्लोबल हर्षल बजाज
मिस इंडिया ग्लोबल हर्षल बजाज का आज बैतूल स्टेशन पर जिले के समाजसेवियों ने पुष्पगुच्छ और फूल मालाओं से स्वागत किया। वे ट्रेन से नागपुर से उज्जैन जा रही थीं। इस दौरान जन अभियान परिषद के जिलाध्यक्ष विजय दीक्षित, कोऑर्डिनेटर संतोष राठौर, वरिष्ठ सदस्य विवेक जवाहर शुक्ला, अजय पवार, डॉक्टर भूपेंद्र राठौर, अनूप वर्मा, गुड्डा वर्मा, किशोर मालवीय द्वारा स्टेशन पहुंच कर उनका स्वागत किया गया।