बेरहम भाई ने अपनी ही बहन की मांग का उजाड़ दिया सिंदूर
बैतूल। यूँ तो भाई अपनी बहन की जिंदगी में खुशियां लाने अपनी जान पर खेल जाते हैं, लेकिन जिले के प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम बिछुआ में एक भाई ने अपनी ही बहन के मांग का सिंदूर उजाड़ दिया। फसल की बुआई के लिए ससुराल आए जीजा के साथ साले ने बेरहमी के साथ मारपीट की जिससे गंभीर रूप से घायल जीजा की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम हीरावाड़ी, थाना लावाघोघरी, जिला छिंदवाड़ा निवासी सलिता पत्नी विनोद पंद्राम का मायका प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम बिछुआ में है। सलिता बाई की मां रम्मो बाई ने पुत्री सलिता और उसके पति विनोद (30) को खेत में फसल बुआई के लिए बुलाया था। इसके चलते पति-पत्नी ग्राम बिछुआ आए हुए थे। सोमवार सुबह सलिताबाई के भाई दीपक कुमरे ने बहन और जीजा के गांव आने पर आपत्ति जताते हुए जीजा विनोद के साथ विवाद किया। उसके बाद रात में पुन: विवाद कर लकड़ी से मारपीट की। इस दौरान रम्मो बाई बीचबचाव करने आई तो उसके साथ भी मारपीट की। मारपीट से विनोद के सिर, पीठ और हाथ-पैर में चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सलिता बाई की सूचना पर पुलिस ने आरोपी दीपक पिता बंशीलाल कुमरे निवासी बिछुआ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। मुलताई टीआई सुनील लाटा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।