बेटी थी परेशान, राष्ट्रीय हिंदू सेना ने किया पिता का अंतिम संस्कार
राष्ट्रीय हिंदू सेना ने आज भैंसदेही क्षेत्र के ग्राम बोरगांव के कुलजा कुमरे की 15 दिन पुरानी लाश का झल्लार पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया। हाल ही में संगठन द्वारा इस संबंध में संकल्प लिया गया था।
संगठन के मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष पवन मालवीय, मध्य भारत प्रांत प्रवक्ता अखलेश वाघमारे एवं विभाग महामंत्री राजकुमार शेमकर ने बताया कि मृत कुलजा कुमरे के परिवार में कोई भी नहीं है। उसकी बेटी रामरती कुमरे 13 दिनों से परेशान हो रही थी। उसे न ही सामाजिक और न ही पारिवारिक सदस्यों का सहारा मिल रहा था। इस पर राष्ट्रीय हिंदू सेना परिवार के विभाग उपाध्यक्ष दीपक कोसे के संपर्क से अंतिम संस्कार किया गया।
जिला युवा उपाध्यक्ष श्री खवादे ने बताया कि संगठन के पदाधिकारियों ने कुलजा कुमरे का अंतिम संस्कार कर्बला माचना घाट पर किया। इस दौरान नगर उपाध्यक्ष पवन नानकर, नगर मंत्री सोनू यादव आदि पदाधिकारी भी उपस्थित थे।