बुधवार को रानीपुर आ सकते हैं डीजीपी विवेक जौहरी
रानीपुर थाने में बन रहे प्रदेश के पहले पुलिस म्यूजियम का मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं एसपी सिमाला प्रसाद ने निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने म्यूजियम के निर्माण कार्य का जायजा लिया। ठेकेदार को म्यूजियम में जो काम रह गया है, उसे जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। अंग्रेजों के जमाने के रानीपुर थाने के पुराने भवन में प्रदेश का पहला पुलिस म्यूजियम बनाया जा रहा है। इसकी तैयारी अंतिम चरणों में चल रही है। बुधवार को डीजीपी विवेक जौहरी रानीपुर आ सकते हैं। डीजीपी के आने के पूर्व कलेक्टर-एसपी ने म्यूजियम का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया है।