कोविड इफेक्ट: नहीं होगा सूर्य नमस्कार, सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
बैतूल। विवेकानंद जयंती के दिन 12 जनवरी को प्रदेश में सामूहिक रूप से विद्यालयों में होने वाला सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम इस साल नहीं होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि ’12 जनवरी, विवेकानंद जयंती के दिन प्रदेश में सामूहिक रूप से विद्यालयों में सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम संपन्न किया जाता है, लेकिन अभी #COVID19 के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम कल नहीं होगा।’