बिग ब्रेकिंग: जिले के 22 एसआई और एएसआई इधर से उधर

  • उत्तम मालवीय (9425003881)
    बैतूल।
    एसपी सिमाला प्रसाद ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से महकमे में एक बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ 22 एसआई और एएसआई की पदस्थापना इधर से उधर की है। एसपी सुश्री प्रसाद के द्वारा जारी आदेश के अनुसार उप निरीक्षक वहीद खान को बैतूल बाजार से रक्षित केंद्र, फतेह बहादुर को सारणी से बैतूल बाजार, रवि शाक्य को घोड़ाडोंगरी चौकी से मुलताई, नन्दकिशोर पाल को रानीपुर से शाहपुर, उत्तम मस्तकार को मासोद से पुलिस सहायता केंद्र प्रभात पट्टन, विजय सिंह ठाकुर को मुलताई से चौकी प्रभारी मासोद, सहायक उप निरीक्षक गोपाल पाल को कोतवाली से आठनेर, दिलीप टांडेकर को कोतवाली से झल्लार, युगल किशोर को थाना गंज से आमला, शेरसिंह परते को आमला से शाहपुर, रामस्वरूप रघुवंशी को आमला से थाना गंज, संतोष सिंह नागवे को भैंसदेही से चोपना, अवधेश वर्मा को आठनेर से कोतवाली, राममूरत को झल्लार से आमला, जयपाल सिंह को मोहदा से रक्षित केंद्र बैतूल, विनोद मालवीय को शाहपुर से चोपना, रमेश कुमार धुर्वे को शाहपुर से भैंसदेही, प्रेमलाल परते को बीजादेही से सारणी, गयाप्रसाद बिल्लोरे को सारणी से कोतवाली बैतूल, अर्जुन सिंह को घोड़ाडोंगरी से मोहदा, बृजमोहन पठारिया को चोपना से बीजादेही और विनायक राव कासदेकर को आठनेर से रक्षित केंद्र बैतूल स्थानांतरित किया गया है। इनमें उप निरीक्षक वहीद खान को अचानक बैतूलबाजार थाना से लाइन अटैच करने को लेकर महकमे में चर्चा का बाजार गर्म है। कुछ दिन पहले ही उन्हें कोतवाली से बैतूलबाजार स्थानांतरित किया गया था। अब अचानक लाइन करने के पीछे का लोग कारण खोज रहे हैं। पिछली बार 4 अक्टूबर को ही उनका तबादला हुआ था। एक माह बाद ही फिर सीधे लाइन भेज दिया गया है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *