बालाजीपुरम में दीपावली पर प्रसाद में बंटेंगे सिक्के
बैतूल। बालाजीपुरम में दीपावली की रात न सिर्फ लक्ष्मी-विष्णु की विशेष पूजा होगी बल्कि प्रसाद के रूप में पूजित सिक्कों का वितरण होगा। भारत के पांचवें धाम श्री रूकमणि बालाजी मंदिर बालाजीपुरम बैतूल में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली का पर्व विशेष पूजन-अभिषेक के साथ मनाया जाएगा। शाम 6 बजे से संध्या आरती होगी। इसमें बालाजीपुरम संस्थापक सेम वर्मा सपत्नीक मुख्य यजमान होंगे। इसके बाद सिक्कों से भरे 101 कलश का पूजन होगा जो बालाजी भक्तों को भेंट स्वरूप दिया जाएगा। दीपावली की शाम दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को भी लड्डू प्रसाद के साथ-साथ पूजित सिक्कों से भरा दोना भी दिया जाएगा। कहा जाता है कि इन सिक्कों को अपने घर की तिजोरी या पूजन स्थल पर रखने से धन-धान्य में वृद्धि होती है और धन सदुपयोग में व्यय होता है।
आकर्षक अंदाज में सजा बालाजीपुरम
दीपावली की तैयारियों को लेकर बालाजीपुरम को रंगोली, फूलों, दीपकों के अलावा लाइटिंग आदि से सुसज्जित किया गया है। बालाजीपुरम संस्थापक सेम वर्मा ने सभी बालाजी भक्तों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लक्ष्मीप्रसाद के रूप में सिक्के लेकर अवश्य पुण्य लाभ लें।