बरेठा घाट में ट्रक खड़ा कर कहाँ चला गया ड्राइवर, ढूंढ रहे परिजन
शोभापुर कॉलोनी निवासी एक ड्राइवर 21 जनवरी से नेशनल हाइवे के बरेठा घाट पर ट्रक खड़ा कर लापता है। परिवार के लोग सभी संभावित स्थानों पर उसे तलाश चुके हैं। पर उसका कोई पता नहीं चल पाया। अब पत्नी ने शाहपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराकर उसकी तलाश करने की गुहार लगाई है।
सारणी थानांतर्गत टट्टा कॉलोनी शोभापुर निवासी आशा राक्से ने पुलिस को बताया है कि उसका पति ओमप्रकाश राक्से (44) बैतूल की जुनेजा कंपनी में ट्रक चलाता है। वह 7 जनवरी को घर से बैतूल के लिए निकला था। 21 जनवरी को कंपनी मालिक घर आए और पति के बारे में पूछने लगे।
उन्होंने बताया कि उसका पति 21 जनवरी को विदिशा से माल लोड करके नागपुर जा रहा था। इस बीच बरेठा घाट पर ट्रक खड़ा करके क्लीनर पप्पू इवने से कहा कि वह शौच करके आता है। उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा है। आवेदिका ने उसके पति की तलाश किए जाने की गुहार पुलिस से लगाई है।