बदमाशों ने साफ किया एटीएम, बैतूल शहर का मामला

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल शहर के सदर क्षेत्र के व्यस्तम चौराहे से बीती रात चोरों ने पुलिस की रात्रि गश्त को धता बताते हुए एक बैंक का पूरा एटीएम साफ कर डाला है। एटीएम से लाखों रुपये की चोरी की संभावना जताई जा रही है।

    जानकारी के मुताबिक सदर स्थित केनरा बैंक के एटीएम में बीती रात चोरों ने बड़ी सेंधमारी कर दी। चोरों ने शटर गिराकर इत्मिनान से एटीएम को पूरा खोल लिया। इसके बाद इसमें रखे लाखों रुपए आसानी से निकाल कर भाग निकले।

    सुबह लोगों ने एटीएम बिखरा देखा, तब पुलिस को सूचना दी हैं। बैंक के अधिकारियों को भी मौके पर बुलवाया गया। बताया जाता है कि एटीएम में लगभग 14 लाख रुपये थे। यह पूरी राशि चोर ले उड़े। व्यस्तम सदर क्षेत्र में एटीएम उड़ाए जाने के बाद पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खुल गई है।

    रात 3 बजे बोला चोरों ने धावा
    जानकारी के मुताबिक चोरों ने रात में लगभग 3 बजे एटीएम में सेंध लगाई। गैस कटर से एटीएम को काटकर लगभग 14 लाख रुपए खाली कर दिए। चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले एटीएम के अंदर लगे कैमरे को भी घुमाने का प्रयास किया। हालांकि इसमें सफल नहीं हो पाए।

    मास्क लगाकर घुसे चोर कैमरे में कैद
    चोर कैमरे में कैद हो गए। तीन चोर मास्क लगाकर अंदर घुसे थे। सूचना मिलने के बाद बैंक प्रबंधक और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *