बच्चों ने स्पर्धाओं में दिखाई थी प्रतिभा, पुरस्कार पाकर खिले चेहरे
स्वच्छ बैतूल, स्वस्थ बैतूल अभियान के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर नगर पालिका परिषद बैतूल द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इसके विजेताओं को आज पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक संतोष धनेलिया ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर चित्रकला, कबाड़ से जुगाड़, नुक्कड़ नाटक, भाषण, वीडियो क्लिप तथा स्वच्छता गीत प्रतियोगिताओं का आयोजन पूर्व में किया गया था। आज बाल मंदिर में स्थित नपा के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका की पहली महिला ब्रांड एंबेसडर श्रीमती नेहा गर्ग एवं ब्रांड एंबेसडर संजय शुक्ला द्वारा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर श्रीमती नेहा गर्ग ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतियोगियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संजय शुक्ला ने भी बच्चों से अपने अनुभव साझा किए।
इन बच्चों ने पाया स्पर्धाओं में अव्वल स्थान
चित्रकला/पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आरडी पब्लिक स्कूल की छात्रा वैष्णवी शिवहरे, द्वितीय सर्वोदय पब्लिक स्कूल की परी पंद्राम एवं तृतीय पुरस्कार केंद्रीय विद्यालय बैतूल की लक्ष्मी काकोड़िया को प्राप्त हुआ। कबाड़ से जुगाड़ में प्रथम कन्या स्कूल गंज की इकरा तहसीम, द्वितीय आरडीपीएस के नवांश पड़लक, तृतीय कन्या स्कूल गंज की अंशिका मतलाने रही। नुक्कड़ नाटक में प्रथम आरडीपीएस, द्वितीय एक्सीलेंस स्कूल तथा तृतीय विनायकम स्कूल रहे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम मुस्कान भालेकर, द्वितीय प्रगति पंथी यूनिक स्कूल तथा तृतीय कमल बारस्कार एक्सीलेंस स्कूल, वीडियो क्लिप में प्रथम बालाजी स्कूल, द्वितीय विक्रांत मालवी आरडीपीएस, तृतीय नैंसी अड़लक कन्या शाला गंज एवं स्वच्छता गीत में प्रथम स्थान मुस्कान भालेकर एक्सीलेंस स्कूल, द्वितीय हर्षित भादे आरडीपीएस तथा तृतीय स्थान बबीता कुमपाते को प्राप्त हुआ है।