बच्चों को गर्म कपड़े और माताओं को सैनिटरी पेड बांटे

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    शिशु एवं माता सुरक्षा परियोजना के अंतर्गत अत्यधिक ठंड को देखते हुए महावीर इंटरनेशनल बैतूल संकल्प एक बार फिर मदद को आगे आया। संगठन द्वारा वीरा मंगला गोठी के सौजन्य से जिला चिकित्सालय बैतूल में 50 नवजात शिशुओं को ऊनी स्वेटर, टोपे, मोजे एवं पेंट के सेट वितरित किए। इसके साथ ही माताओं को सैनिटरी पैड वितरित करते हुए उन्हें सैनिटरी पेड की महत्ता बताते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।


    महावीर इंटरनेशनल का यह राष्ट्रीय प्रोजेक्ट है। देश के सभी शहरों एवं गांवों में गर्भवती स्त्रियों को पौष्टिक आहार देना, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए जागरूकता शिविर आयोजित करना, माताओं के लिए उनकी आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाना, शिशुओं के लिए बेबी किट एवं अन्य आवश्यक चीजें उपलब्ध करवाने का कार्य व्यापक रूप से किया जाता है। महावीर इंटरनेशनल बैतूल के इस कार्यक्रम में वीरा अंशु पगारिया, वीरा जुली रांका, वीरा मंगला गोठी, वीरा राजुल शाह, वीरा वंदना पगारिया, वीरा तूलिका पचोरी, वीरा बिन्दिया जैन, वीरा शील्पा जैन, वीरा रुपल वर्मा उपस्थित थीं।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *