फेसबुक पर दोस्ती कर एक नाबालिग किशोरी को महाराष्ट्र से बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना में किशोरी की हालत इतनी बिगड़ गई कि परिजन उसे इलाज के लिए नागपुर ले गए हैं। वहां एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। आरोपी भी नाबालिग है, उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बैतूल में एक ही दिन में सनसनीखेज दुष्कर्म का यह दूसरा मामला सामने आया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिरूलबाजार के एक 17 वर्षीय किशोर की महाराष्ट्र की एक किशोरी से फेसबुक पर पर दोस्ती हुई। यह सिलसिला कुछ दिनों तक चलते रहा। इसी बीच किशोर ने नाबालिग किशोरी को प्रलोभन देकर प्रभातपट्टन बुला लिया। कोतवाली टीआई रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि घुमाने के बहाने वह नाबालिग को बैतूल लेकर आया। यहां अपने दोस्त के खंजनपुर स्थित आवास पर नाबालिग किशोर ने महाराष्ट्र से आई किशोरी के साथ दुराचार किया। इस घटना के बाद किशोरी की हालत अचानक बिगड़ गई। दो दिन पहले वह किशोरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराने आया था। अस्पताल चौकी प्रभारी को मामला संदिग्ध लगा तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी। टीआई श्री हिंगवे ने बताया कि युवती नाबालिग है और दुष्कृत्य की घटना के बाद सहमी हुई है। पीड़िता के बयान के बाद नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। सूचना पर नाबालिग के परिजन भी बैतूल पहुंचे। पीड़िता को रक्तस्त्राव अधिक होने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई है। उसे परिजन इलाज के लिए नागपुर लेकर गए है। टीआई श्री हिंगवे ने बताया कि आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया गया है। उसे किशोर न्यायालय भेजा जाएगा।