फिर विस्फोट, तीसरी लहर के सबसे ज्यादा 72 पॉजिटिव मिले
बैतूल। जिले में कोरोना की तीसरी लहर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। आज 72 नए मरीज मिले हैं जो तीसरी लहर के सबसे ज्यादा है। आज 62 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है। इसके बावजूद नए मरीज भी थोक में मिलने से आज की स्थिति में एक्टिव केस 336 हो गए हैं। कल जिले में एक्टिव केस 326 थे। इससे पहले 11 जनवरी को सबसे ज्यादा 62 मरीज मिले थे।