प्राचीन शिवलिंग के अंग कवच का दुग्धाभिषेक कर की स्थापना
शनिवार को ग्राम बाकुड़ के प्राचीन हनुमान मंदिर में रामायण मंडल के तत्वाधान में पंडित हरीश शुक्ला बैतूल के द्वारा बाबा महाकाल आशुतोष के प्राचीन शिव लिंग के पीताम्बरा अंग कवच का दुग्धाभिषेक कर स्थापना की गई। बाबा को गांव भ्रमण भी कराया गया। यह शोभायात्रा बजरंग मंदिर से हनुमान मंदिर बाकुड़ जोड़, दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर गायत्री चौक होते हुए सभी प्राचीन मंदिरों में पहुंची और पूजन किया गया।
कवच की स्थापना कर 24 घंटे का अखंड महाशिव जाप कीर्तन चालू प्रारम्भ किया गया। कल 19 तारीख को महाभंडारे का आयोजन होगा। समिति के दिवाकर वागद्रे, किशोरी लाला मालवीय, लीलाधर कापसे, श्रीराम गव्हाड़े, कचरू डोंगरे, पवन मालवीय, गोलू गव्हाड़े, पुरुषोत्तम मालवीय, लोकेश धोटे, शंकर सोनारे ,मोहन ठाकरे, मुकेश लोखंडे एवं ग्राम के सभी भक्तों का आयोजन में विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। सभी ने गांव की सुख, समृद्धि के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा।