प्रभातपट्टन के पास ट्रैक्टर पलटा, फंसे चालक को बाहर निकलने एक घण्टे चला रेस्क्यू
मुलताई थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रभातपट्टन के पास बीती रात एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाले में पलट गया। इससे चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया और बुरी तरह जख्मी हो गया।सूचना मिलने पर 108 की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे रेस्क्यू कर उसे निकाला। इसके बाद प्राथमिक उपचार प्रदान करते हुए उसे प्रभात पट्टन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया। 108 सेवा के योगेश पवार और संतोष माटे ने बताया की एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाले में जा पलटा था। इस दुर्घटना में चालक बुरी तरह से फंस गया। उसे सुरक्षित निकालने के लिए एक घंटे तक रेस्क्यू चला। चालक को निकालने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभातपट्टन में प्राथमिक उपचार कर परिजनों ने मुलताई के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक रमेश पिता गुरु सरिया (40) खेत से घर आ रहा था। इस बीच वह हादसे का शिकार हो गया।