पैर पट्टी खींच कर भटकाया ध्यान और पलक झपकते ही गायब कर दी सोने की चेन

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    भरे बाजार में चोरों ने जेवर उड़ाने के लिए चोरों ने नई ट्रिक ईजाद कर ली है। वे पहले किसी और जेवर को खींचने का नाटक करते हैं और ध्यान उधर खींचकर दूसरा बेशकीमती जेवर उड़ा देते हैं। हाल ही में यह ट्रिक चोरों ने बैतूल जिले के चिचोली स्थित साप्ताहिक बाजार में अपनाई। यहां एक वृद्धा के गले से पलक झपकते ही शातिर चोरों ने सोने की चेन उड़ा दी।
    यह भी पढ़ें… इटारसी की शिक्षिका के गले से लूटी सोने की चेन, बैतूल से यह कनेक्शन
    चिचोली ब्लॉक के ग्राम गोंडू मंडई निवासी वृद्धा पार्वती चौहान ने चिचोली थाना में शिकायत कर बताया है कि वह अपने नाती अजित बिसोने के साथ चिचोली बाजार गई थी। उसका नाती और वह अलग-अलग सब्जी खरीद रहे थे। सब्जी खरीदते हुए उसे लगा कि कोई पैर पट्टी खींच रहा है। पांव की ओर देखा तो कोई नजर नहीं आया। कुछ दूर जाने पर देखा तो गले की सोने की चेन नहीं थी। यह चेन 60764 रुपये की बैतूल से सितंबर महीने में ही ली थी। वृद्धा ने पुलिस से अपनी चेन तलाश कर दिलवाने की गुहार लगाई है।
    यह भी पढ़ें… चोरी लाइव: पानठेले में चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपी

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *