पूर्व सीएम कमलनाथ को बताई स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याएं
बैतूल लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस से प्रत्याशी रहे युवा नेता रामू टेकाम ने 24 नवंबर को भोपाल में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ को बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन (ANM/MPW/MPS/ LHV/BEE/MI) की वेतन विसंगति और बारह सूत्रीय प्रमुख मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही उनसे निवेदन किया कि आगामी विधानसभा सत्र में इन मांगों को उठाएं ताकि कर्मचारियों की समस्याओं का निदान हो सके। वर्तमान शिवराज सरकार को भी पत्र लिखकर इन जायज़ मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया।