पुलिस के हत्थे चढ़ा बारातियों को रौंदने वाला आरोपी बस चालक
दो दिन पहले खेड़ी के पास मौड़ीढाना में बस से बारातियों को रौंदने वाले आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बस चालक राजेश पिता भागचंद्र नागले (28) निवासी चांदुढोडरा थाना झल्लार है। उसके खिलाफ थाना कोतवाली बैतूल में धारा 279, 337, 304-ए का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस ने बताया कि 4 दिसंबर को दीपक सिंह सरयाम निपटने किराना स्टोर के पास अर्जुन नगर गंज बैतूल ने रिपोर्ट की थी कि 3 दिसंबर की रात करीबन 9 बजे भैंसदेही की तरफ से एक सफेद रंग की बस को उसका चालक तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया और मेरे चाचा सुरेन्द्र धुर्वे, शोभाराम, लीलाधर, जितेश व गुड्डू उइके को टक्कर मार दी। बस का नंबर एमपी-48/पी-0571 था।
इस दुर्घटना में गुड्डू उइके और शोभाराम मवासे की ईलाज के दौरान मत्यु हो चुकी है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बस चालक की तलाश हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।