बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे पर बीती रात एक और हादसा हो गया। जननी एम्बुलेंस वाहन सब्जियों से भरी एक पिकअप से टकरा गई। इससे एम्बुलेंस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर हाइवे पर बैतूल के पास रात करीब 1 बजे भडूस में जननी एक्सप्रेस वाहन की सब्जियों से भरी पिकअप से टक्कर हो गई। 108 एम्बुलेंस सेवा के योगेश पवार ने बताया कि हादसे में जननी ड्राइवर मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते हैं कि वह वाहन में ही बुरी तरह से फंस गया था।
हादसे के कुछ देर बाद इंदौर से लौट रहे बैतूल के पूर्व जिला क्षय अधिकारी डॉ. राहुल श्रीवास्तव जो वर्तमान में इंदौर में पदस्थ हैं, वहाँ से गुजर रहे थे। उन्होंने हादसा देख कर डायल 100 को जानकारी दी।
इस पर 100 डायल पर तैनात नगर सैनिक सुभाष और पायलट नीलेश राठौर मौके पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल ड्राइवर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि हादसे में जननी चालक का पैर टूट गया है।