पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवतियों समेत 4 घायल
बैतूल-आठनेर रोड पर आज एक बाइक को पीछे से जा रही पिकअप ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवतियों, एक बच्चे सहित बाइक चालक घायल हो गया। सूचना मिलने पर 100 डायल ने सभी घायलों को आठनेर अस्पताल पहुंचाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आष्टी निवासी अक्षय अनिल उइके (23), सुष्मिता रिंगु धुर्वे (22), सुजाता रिंगु धुर्वे (20) और कौशिक पिता महादेव अहाके (9) मोटर साइकिल क्रमांक MP-48/MQ-0232 से बैतूल से गोंडी घोघरा जा रहे थे। इसी बीच बोरपानी रोड पर पीछे से आ रही अज्ञात पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे यह चारों घायल हो गए। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
हादसे की सूचना मिलने पर आठनेर थाना की 100 डायल से सैनिक हेमराज उइके और पायलट सोनू पाटनकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को अपने वाहन से आठनेर लाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। टक्कर मारने के बाद पिकअप फरार हो गई। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।