पानठेलों के ताले तोड़कर उड़ा दिया हजारों का सामान
कोतवाली बैतूल थाना अंतर्गत ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में बीती रात अज्ञात चोरों ने बस स्टैण्ड स्थित शंकर प्रजापति एवं दादाजी पान सेंटर के लोहे की सरिया से ताले तोड़कर हजारों रुपये मूल्य के सामान सिगरेट, बीड़ी, सुपारी और गुटखा पाउच के पैकेट और नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया।
परिवार गया था शादी में, इधर चोरों ने कर दिया हाथ साफ
देखें वीडियो… शौक पूरे करने चुराते थे बाइक, दो आरोपी गिरफ्तार
दादाजी पान सेंटर के संचालक बल्ला राठौर ने बताया कि उनकी दुकान से लगभग 40 हजार का सामान एवं 10 हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया है। शंकर प्रजापति की पान दुकान से भी नकद और सिगरेट पाउच सहित 40 हजार का सामान चोर चुराकर ले गए हैं। पान ठेला संचालकों ने स्थानीय पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस बस स्टैण्ड की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर चोरों की पतासाजी करने में जुट गई है।