पांसे और टेकाम भी झोंक रहे बुरहानपुर में पूरी ताकत
बैतूल। खंडवा लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में प्रदेश के पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे और पूर्व सांसद प्रत्याशी तथा मप्र आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम भी अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। पूर्व मंत्री और मुलताई विधायक श्री पांसे को इस चुनाव के लिए बुरहानपुर विधानसभा प्रभारी बनाया गया है। श्री पांसे और श्री टेकामयहां कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह के समर्थन में जोर शोर से प्रचार और जनसंपर्क में जुटे हैं। नेताद्वय यहां पर बढ़ती मंहगाई, डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस सिलेंडर के लगातार बढ़ते दामों से परेशान जनता से कांग्रेस के वोट देने की अपील कर रहे हैं। श्री टेकाम ने बताया कि यहां जनता का कांग्रेस को अच्छा समर्थन प्राप्त हो रहा है।