पत्नी से अवैध संबंधों का था शक, इसलिए उतार दिया मौत के घाट
बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के कोटखेड़ा नीमपानी से उसरीढाना मार्ग पर बेशरम की झाड़ी में मिले युवक के शव के मामले का खुलासा शाहपुर पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि मृतक के उसकी पत्नी से अवैध संबंधों का शक था, इसके चलते उसने उसे मौत के घाट उतार कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया था।
एसडीओपी एमएस मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी 5 नवंबर को कोटखेड़ा नीमपानी से उसरीढाना जाने वाले रास्ते पर कमल सिंह अहाके के गन्ने के खेत के बाजू में बेशरम की झाड़ी में एक व्यक्ति मरा पड़ा है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। ग्रामवासी मृतक के रिश्तेदारों ने शव देखकर मृतक की पहचान गांव के प्रेमसिंग इवने के भांजे शिव पिता झीकू बरकड़े निवासी ओझाढाना घोड़ाडोंगरी के रूप में की। पुलिस ने जांच में पाया कि अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या कर बेशरम की झाड़ी में शव छिपा दिया गया है। मामले की बारीकी से विवेचना करने पर पाया गया कि मृतक शिव बरकड़े अपने एक रिश्तेदार के घर कोटखेड़ा हमेशा आते रहता था। इससे आरोपी जगन उइके को संदेह था कि उसकी पत्नी से शिव बरकड़े के अवैध संबंध हैं। इसी शक के चलते 4 नवंबर की रात्रि में उसने लोहे के सब्बल से मारकर हत्या कर दी और शव को कोटखेड़ा उसरीढाना जाने वाले रास्ते पर बेशरम की झाड़ी में फेंक दिया। आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सब्बल जब्त कर लिया है।