पंचायत चुनाव: यहां देखें किस क्लस्टर पर जमा होंगे किस पंचायत के पंच-सरपंच के नामांकन

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 के तहत प्रथम चरण में जिले की तीन जनपदों- बैतूल, आमला और शाहपुर में मतदान होगा। मतदान 6 जनवरी 2022 को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। प्रथम चरण के लिए नाम निर्देशन पत्र 13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक लिये जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 दिसम्बर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने के अंतिम तारीख 23 दिसंबर है। निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी 23 दिसंबर 2021 को होगा। पंच और सरपंच के नाम निर्देशन प्राप्त करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमनबीर सिंह बैंस ने तीनों जनपद पंचायतों में क्लस्टर स्तर पर सहायक सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं।

    जनपद पंचायत बैतूल
    🟤 क्लस्टर ग्राम पंचायत टाहली के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत टाहली, देवगांव, हिवरखेड़ी, बोदीजूनावानी, कोदारोटी, कुम्हली, दनोरा (जी.), जीन, बोरगांव, रातामाटीखुर्द एवं चांदबेहड़ा से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में आरईएस अनुविभाग बैतूल के सहायक यंत्री अभिषेक वर्मा नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे।
    🟤 क्लस्टर ग्राम पंचायत खेड़ीसांवलीगढ़ के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत टेमनी, दनोरा (भ.), भडूस, ढोंडवाड़ा, रोंढा, सेलगांव (खे.), सावंगा, खेड़ीसांवलीगढ़, सराड़, डहरगांव एवं महदगांव से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में जनपद पंचायत बैतूल के सहायक यंत्री एसजी बावरिया नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे।
    🟤 क्लस्टर ग्राम पंचायत साकादेही के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत साकादेही, कढ़ाई, जामठी, लापाझिरी, मंडईबुजुर्ग, बांसपानी, सिल्लौट, लावन्या, कल्याणपुर, माथनी एवं मंडईखुर्द से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में पशु चिकित्सक बैतूलबाजार डॉ. राजकमल मेश्राम द्वारा नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।
    🟤 क्लस्टर ग्राम पंचायत खंडारा के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत मोवाड़, कन्हडग़ांव, नीमझिरी, बरसाली, लाखापुर, बघवाड़, खंडारा, मरामझिरी, खेड़ली, खेड़ला एवं कुम्हारटेक से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बैतूल वायआर हाके नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।
    🟤 क्लस्टर ग्राम पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत बडोरा, आरूल, मिलानपुर, सोहागपुर, जैतापुर, सांईंखंडारा, जावरा, नाहिया, मलकापुर, भैंसदेही एवं बाजपुर से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में पशु चिकित्सक बैतूल डॉ. यशपाल चौहान नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।
    🟤 क्लस्टर ग्राम पंचायत गोराखार के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत खड़ला, सेहरा, पीपला, बोरीकास, हथनाझिरी, दीवानचारसी, कोलगांव, गोराखार, सूरगांव, जसोंदी एवं भोगीतेढ़ा से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बैतूल सुनील कलमे द्वारा नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।
    🟤 क्लस्टर ग्राम पंचायत बारव्ही के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत बारव्ही, गुढ़ी, रेडवा, अमदर, सेलगांव (बा.), चारबन, थावड़ी, गौंडीगौला, बघोली, भरकावाड़ी एवं बयावाड़ी से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बैतूल जीपी पंवार द्वारा नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।
    🟤 इस जनपद पंचायत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल की उपयंत्री वंदना उपराले को रिजर्व सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।

    जनपद पंचायत आमला
    🟤 क्लस्टर ग्राम पंचायत ससुन्द्रा के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत तोरनवाड़ा, हसलपुर, ससाबड़, अंधारिया, अम्बाड़ा, बो. ब्राह्मणवाड़ा, ससुन्द्रा, नांदपुर, रमली, परसोड़ा एवं रंभाखेड़ी से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग आमला की उपयंत्री सविता राय द्वारा नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।
    🟤 क्लस्टर ग्राम पंचायत बोरीखुर्द के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत ठानी, आवरिया, परसोड़ी, रतेड़ाकला, बोरीखुर्द, लादी, खापाखतेड़ा, देवपिपरिया, जमदेहीखुर्द, जमदेहीकला, बारंगवाड़ी एवं कोठिया से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी आमला यशवंतराव झरबड़े नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।
    🟤 क्लस्टर ग्राम पंचायत बोरदेही के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत छिपन्यापिपरिया, लिखड़ी, कमलेश्वरा, खांडेपिपरिया, जामुनबिछिया, बामला, हरन्या, ईटावा, दीपामंडई, बोरदेही, घाटावाड़ीकला एवं मालेगांव से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में महिला एवं बाल विकास विभाग आमला के परियोजना अधिकारी चयेन्द्र बुड़ेकर द्वारा नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।
    🟤 क्लस्टर ग्राम पंचायत जम्बाड़ाबुजुर्ग के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत जम्बाड़ाबुजुर्ग, कनौजिया, रानीडोंगरी, जम्बाड़ीखुर्द, कुटखेड़ी, सोमलापुर, कोंढरखापा, छावल, देवगांव, लालावाड़ी, नरेरा एवं तिरमहू से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कृषि विभाग आमला गोपाल साहू नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।
    🟤 क्लस्टर ग्राम पंचायत खेड़लीबाजार के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत खेड़लीबाजार, उमरिया, बाबरबोह, राजेगांव, सोनेगांव, बिछुवा, ब्राह्मणवाड़ा, डंगारिया, तरोड़ाकला, हरदौली एवं बारछी से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में पशु चिकित्सक आमला डॉ. मारिया लाल द्वारा नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।
    🟤 क्लस्टर ग्राम पंचायत मोरखा के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत मोरखा, तरोड़ाबुजुर्ग, डुडरिया, बिसखान, गुबरैल, लीलाझर, काठी, डेहरी, हतनोरा एवं कुजबा से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां जल संसाधन विभाग आमला के सहायक यंत्री मनोज चौहान नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।
    इस जनपद पंचायत में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आमला डीआर पांडेय एवं खाद्य निरीक्षक आमला एलएस चौहान को रिजर्व सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।

    जनपद पंचायत शाहपुर

    🟤 क्लस्टर ग्राम पंचायत ढोढरामऊ के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत ढोढरामऊ, टिमरनी, डाबरी, धनवार एवं फोफल्या से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी शाहपुर राजकुमार उइके द्वारा नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।
    क्लस्टर ग्राम पंचायत बीजादेही के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत टांगनामाल, ढुमकारैयत, चिखलीरैयत, बीजादेही एवं काजली से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां उ.मा.शि. (व्याख्याता) बा.मा.शा भौंरा सहदेव अलोने नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।
    🟤 क्लस्टर ग्राम पंचायत केसिया के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत केसिया, सेहरा, कान्हेगांव एवं तारा से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में जनपद पंचायत शाहपुर के उपयंत्री हरीश पंडाग्रे द्वारा नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।
    🟤 क्लस्टर ग्राम पंचायत शीतलझिरी के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत खोखरारैयत, रामपुरमाल, शीतलझिरी एवं आंवरिया से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में जनपद पंचायत शाहपुर के उपयंत्री राधेश्याम नावरे नाम-निर्देशन पत्र करेंगे।
    🟤 नगर परिषद् भवन शाहपुर में ग्राम पंचायत पाठई, कांटावाड़ी, सिलपटी एवं कोटमी से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी शाहपुर निरंजन नागले द्वारा नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।
    🟤 क्लस्टर ग्राम पंचायत मोखामाल के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत देशावाड़ी, मोखामाल एवं भयावाड़ी से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में जल संसाधन विभाग शाहपुर की उपयंत्री श्रेयंका वासनिक नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगीं।
    🟤 क्लस्टर ग्राम पंचायत भौंरा के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत भौंरा, बानाबेहड़ा, सालीमेट, गुवाड़ी एवं धपाड़ामाल से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में उच्च.मा.शि. (व्याख्याता) शा.क.उ.मा.वि. भौंरा एसके कटारे द्वारा नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।
    🟤 क्लस्टर ग्राम पंचायत कछार के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत खापा, झापड़ी, कछार एवं हांडीपानी से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में महिला एवं बाल विकास शाहपुर की परियोजना अधिकारी दीपमाला आहके नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगीं।
    🟤 क्लस्टर ग्राम पंचायत कुण्डी के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत कुण्डी, पहावाड़ी, रायपुर, पावरझण्डा एवं मूढ़ा से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में पशु चिकित्सक शाहपुर डॉ. राहुल सिंह द्वारा नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।
    🟤 इस जनपद पंचायत में ग्रामीण विस्तार अधिकारी शाहपुर एसके मर्सकोले एवं कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर के व्याख्याता दिलीप सूर्यवंशी को रिजर्व सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *