निखिल सोनी बने आठनेर नप के ब्रांड एंबेसडर
बैतूल। नगर परिषद आठनेर ने स्वच्छता सर्वेक्षण वर्ष 2021-22 के लिए नगर के वरिष्ठ पत्रकार निखिल सोनी को स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में सीएमओ सुधाकर कुबड़े और नगर परिषद अध्यक्ष सूरज राठौर ने सोनी को स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर पद का लिए नियुक्ति पत्र सौंपा। इस मौके पर आरआई रमन बागड़े, पार्षद सुधाकर नागले, विनोद पिपरोले, संजय सोनी प्रकाश, आवठे मौजूद रहे। पत्रकार निखिल सोनी ने कहा कि वे नगर को स्वच्छता में अग्रणी बनाने के लिए सभी प्रयास करेंगे। जन सहयोग से नगर को साफ और स्वच्छ बनाना उनका उद्देश्य है।